कलकत्ता कि दूसरी यात्रा का शुभ अवसर छब्बीस वर्ष बाद मिला 1979 मे कलकत्ता रोजगार हेतु प्रतियोगिता कि परीक्षा हेतु गया था तो छब्बीस वर्ष बाद अपनी सेवा संस्था के अधिकारी Slept के ए जी एम अर्थात अखिल भारतीय जनरल बॉडी मीटिंग मे डेलिगेट्स के रूप मे प्राप्त हुआ बाघ एक्सप्रेस से गोरखपुर पुर से इक्कीस जनवरी 2014 को शुरू हुई मेरे साथ व्यवसायिक नेतृत्व के आदि व्यक्तित्व थे लगभग बीस घंटो कि उबाऊ यात्रा के बाद हम लोग कलकत्ता पहुंचे अधिकारी संगठन द्वारा डेलिगेट्स कि रुकने भोजन आदि कि व्यवस्था संतरा गाँछी के भव्य होटल मे कि गयी थी