दीवान के जंगल की गुफा में रहने वाला अग्निवेश, गांव का ही एक रहस्यमय और आकर्षक युवक, असल में एक वैंपायर था। वह गांव की जवान लड़कियों को अपने प्रेम-जाल में फँसाकर उनकी जान लेता और उनका खून चूसकर हमेशा जवान बना रहता।गांव में डर का साया था। कई युवतियां गायब हो गईं। गांव के एक व्यक्ति ने अग्निवेश को वैंपायर बनते देख लिया, लेकिन वह भी उसकी भेंट चढ़ गया।दूसरी लड़की रूपा, जो समझ गई कि वह वैंपायर है, भागने की कोशिश करती है पर वह भी मारी जाती है।राजा वीरभान सिंह उसे मारने गांव आता है लेकिन जान