Humsafar - 2

और मैं तुझे लिख कर दे सकती हूं कि तुझे बहुत पसंद आएगा इतना की तुम शादी के लिए मना नहीं करोगी मेरी बच्ची। अच्छा सुन तू अभी अपने कमरे में जा वहां पर देखना तेरे कपड़े रखे है वह भी लड़का ने ही भेजा है। अभी मैं चलती हूं हां बहुत काम पड़ा है उन्हें देखने होंगे।यह कहके मामी जी बहा से चली गयी।नैना: लेकिन.…....नैना लाचार होकर अपने कमरे में चली गई, उसे  समझ नहीं आ रहा था वह अभी क्या करेगी उसने शादी के लिए हामी  भारी है लेकिन ऐसे अचानक! आज सगाई परसों शादी और तो और लड़के