१०.अबीर को यह समझ ही नहीं आया था कि लड़कियां उन पर पड़ने वाली हर एक नजर को, हर एक साए को बड़ी ही आसानी से भांप लेती हैं। पायल की एक सीधी बात ने उसे चुप कर दिया था। कुछ पल वही खामोश खड़े रहकर, वह धीरे-धीरे कदमों से लौट गया… शायद यह सोचता हुआ कि कभी पायल उसे खुद से दूर न कर दे।इधर पायल घर के भीतर थी, लेकिन मन कहीं और उलझा हुआ था। वह धीरे से मां को पुकारते हुए