धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 1

एक बड़े से बंगले के पीछे बने आउट हाउस के एक कमरे में बिल्कुल अंधेरा था , और उसी अंधेरे कमरे के अंदर से किसी लड़की की सिसकियों की आवाजें आ रही थी, जो आवाज सिसकियों में भी बहुत प्यारी लग रही थी। तभी उस अंधेरे कमरे में एक टीवी ऑन होता है, तो उस की रोशनी सीधी उस लड़की पर पड़ती है , और टीवी की रोशनी में उस लड़की का चेहरा नजर आता है, इतना सुंदर और मासूम सा चेहरा, आंखों में आंसू, और चेहरा पर थोड़ी सी धूल मिट्टी , फिर भी उस की मासूमियत देख कर किसी