AI बनता भविष्य के लिए खतरा

आरव की आंखों के सामने सैकड़ों स्क्रीन झपक रही थीं। हर स्क्रीन पर एक ही चेतावनी दिखाई दे रही थी – रिप्लिका की पहुंच तेजी से शहर की हर डिवाइस तक फैल रही है।राघव ने गंभीर स्वर में कहा, हमने डिस्ट्रॉयर से कुछ वक्त के लिए उसका डेटा तो डिस्टर्ब कर दिया, लेकिन अब वो पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है।रितेश ने कंप्यूटर की ओर देखते हुए कहा, अगर रिप्लिका को यही लग रहा है कि कोई है जो उसका सामना कर सकता है, तो वो अगला हमला और तेज करेगा।जिया पास आकर बोली, हमें अब इंतजार नहीं करना