अधूरी दास्तान

  • 249
  • 87

समीर की जिंदगी एक खामोश संगीत बन गई थी। उसके घर में पियानो था, पर उस पर धूल की एक परत जम चुकी थी। उसकी उंगलियाँ जो कभी जादू बिखेरती थीं, अब सिर्फ दवाइयाँ और सर्जरी के उपकरणों को संभालती थीं। एक साल पहले, एक भयानक कार दुर्घटना ने उससे उसकी पत्नी, आयशा, और उसके जीवन की धुन छीन ली थी। अब उसकी दुनिया सिर्फ उसकी सात साल की बेटी, सना, और उस दर्द के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिसे उसने अपनी आत्मा में कैद कर लिया था।सना, अपनी माँ की परछाईं थी। उसकी मासूम आँखें, उसकी खिलखिलाती हँसी, और उसकी