सुबह खुशी के चेहरे पर ऐसे टकराई जैसे कोई बॉलीवुड मसाला मूवी का ड्रामेटिक सीन चालू हो गया । उसका अलार्म, वो गद्दार, साइलेंट मोड में खर्राटे ले रहा था । “तुझे बस एक काम था, अलार्म!” खुशी चिल्लाई, बिस्तर से ऐसे कूदी जैसे बिल्ली ने लेगो पर पैर रख दिया । उसके बाल? मानो तूफान से कुश्ती करके बुरी तरह हार गए हों ️। ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को ताक पर रखकर, वो सर्वाइवल मोड में थी। जल्दी से बालों को मेसी बन में बांधा, आधा जला टोस्ट मुंह में ठूंसा , और बैग पीठ पर लटकाकर घर से