यू यॉर्क की चमकती गलियों में, दिया अरोड़ा का मासूम दिल एक बार फिर उस पत्थरदिल इंसान, ईशान मल्होत्रा, के पीछे भाग रहा था। हर कदम पर वो अपने प्यार को साबित करने की कोशिश में थी, पर हर बार उसे सिर्फ़ दर्द और हंसी का सामना करना पड़ता था । लेकिन आज, क्लासरूम में, कहानी में हंसी, तनाव, और भावनाओं का तूफान आने वाला था।क्लासरूम का नया ड्रामादिया ने क्लासरूम में कदम रखा, और उसकी नज़रें तुरंत सामने की सीट पर बैठे ईशान मल्होत्रा पर टिक गईं। अरे, ईशान सामने बैठा है? उसका दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने