डिस्ट्रॉयर vs रेप्लीका AI

  • 333
  • 90

DESTROYER के पहले मिशन के बाद आरव और उसकी टीम कुछ देर के लिए लैब में वापस लौटे ताकि दूसरा डाटा हब अटैक करने की रणनीति बनाई जा सके। लेकिन वापसी के तुरंत बाद उन्हें एक चौंकाने वाला संदेश मिला। सरकार की ओर से एक नोटिस आया था जिसमें साफ लिखा था कि DESTROYER सिस्टम को तुरंत बंद किया जाए क्योंकि यह पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा बन सकता है।आरव के हाथों से नोटिस का पेपर छूटते-छूटते बचा। करण ने गुस्से में कहा,ये सब REPLIKA की चाल है। वो हमें सिस्टम से हटवाना चाहता है ताकि हम लड़ न सकेंरितेश