My Crush – एक अधूरी दास्तान हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा इंसान ज़रूर आता है जिससे हम कभी अपने दिल की बात कह ही नहीं पाते, पर उसकी मुस्कान हमें जीने की वजह देती है... मेरी लाइफ में वो इंसान थी — सिमरन। कहानी की शुरुआतयह बात है 12वीं क्लास की। नया सेशन शुरू हुआ था, और एक दिन क्लास में एक नई लड़की आई। नाम पूछा तो उसने मुस्कराते हुए कहा – "Hi, I'm Simran."बस उस पल लगा कि जैसे मेरी दुनिया रुक गई हो। उसकी आँखों में एक अलग ही चमक थी, और उसके लहराते