प्यार की मंज़िल - एक सच्ची लव मैरिज स्टोरी

  • 192
  • 69

️  प्यार की मंज़िल – एक सच्ची लव मैरिज स्टोरी ️दिल्ली की भीड़-भाड़ वाली गलियों में कॉलेज का पहला दिन था । भीड़ में उसे देखकर मैं ठिठक गया – उसने नीली सलवार-सूट पहनी थी, चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान और आँखों में दुनिया जीत लेने का सपना । नाम था – साक्षी। मैं, आरव, इंजीनियरिंग का पहला साल पढ़ रहा था। वो मेरे डिपार्टमेंट में नहीं थी, लेकिन कैंटीन में हमारी नज़रें अक्सर मिल जाती थीं ।धीरे-धीरे हमारी हाय-हैलो दोस्ती में बदल गई । ग्रुप प्रोजेक्ट के बहाने बातें बढ़ीं, फिर चैटिंग शुरू हुई। साक्षी पढ़ाई में