Vampire Pyar Ki Dahshat - Part 5

(93)
  • 1.2k
  • 609

अग्निवेश अब दूसरी लड़की रूपा को भी अपने प्रेमजाल में फंसा कर गुफा में ले जाकर बेरहमी से मार देता है। लेकिन रूपा जया से ज़्यादा समझदार थी, वो भागने की कोशिश करती है, अग्निवेश का सच समझती है, और जान जाती है कि वही असली पिशाच है। मगर वैंपायर की ताकत के आगे उसकी कोशिश नाकाम रहती है। गांव में अब डर स्थायी रूप ले चुका है।गांव की हवा अब जहरीली हो चली थी।हर घर की खिड़कियाँ शाम से पहले बंद हो जाती थीं, और मां-बाप अपनी बेटियों को दिन में भी घर से निकलने नहीं देते थे।जया… गयाप्रसाद…