Vampire Pyar Ki Dahshat - Part 4

  • 387
  • 135

गांव का बूढ़ा गयाप्रसाद दीवान के जंगल में अग्निवेश को उसके असली वैंपायर रूप में देख लेता है। अग्निवेश उसे मारकर सबूत मिटाने की कोशिश करता है, लेकिन एक छोटा लड़का, पूरी घटना देख लेता है और गांव में अग्निवेश पर पहला शक उभरता है। अब अग्निवेश जान चुका है।उसकी पहचान खतरे में है।दिन बीतते जा रहे थे। जया की मौत और गयाप्रसाद की रहस्यमय मौत के बाद गांव का माहौल सन्नाटा बन चुका था। कुछ लोगों ने अग्निवेश पर शक किया, पर उसके रूप और व्यवहार की मासूमियत ने सबके शक को खा लिया।पर अग्निवेश की प्यास थमने वाली