Vampire Pyar Ki Dahshat - Part 3

(108)
  • 1.5k
  • 795

अग्निवेश, जो अब एक खूबसूरत लेकिन खतरनाक वैंपायर बन चुका है, गांव की एक 18 वर्षीय लड़की जया को अपने प्रेम-जाल में फंसाकर दीवान के जंगल की गुफा में ले जाता है। वहाँ वह अपने असली रूप में आकर उसका खून पीकर उसकी हत्या कर देता है।गांव में जया की गुमशुदगी से सनसनी है पर अग्निवेश, मासूम बनकर सबके बीच घूम रहा है।वक्त धीरे-धीरे बीत रहा था। जया की गुमशुदगी को अब पांच दिन हो चुके थे। गांव में तनाव बढ़ रहा था, और माता-पिता अपनी बेटियों को अकेले बाहर भेजने से डरने लगे थे।पर अभी तक किसी को भी