लिफ्ट

  • 204
  • 51

एक नौजवान युवक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए जंगल से लगे रास्तों से होते हुए जा रहा था। हल्की हल्की बुंदा - बांदी ने मौसम को सुहाना बना रखा था। वो लड़का देखता है कि कोई बूढ़ा आदमी उससे लिफ्ट मांगने के लिए हाथ से इशारा कर रहा है कार रोकने के लिए। वह लड़का कार रोक देता है एक बूढे आदमी और मौसम की नजाकत को देखते हुए। वो उस बूढ़े आदमी को लिफ्ट दे देता है। वह लड़का पूछता है अंकल आपको कहां छोड़ना है। बूढ़ा कहता है बस यह हाईवे पार करते ही थोड़ा आगे जाना है।अंधेरे में वह