चांद और किरण की प्रेम कहानी

हिमालय की वादियों में बसा एक छोटा सा गाँव था, जिसका नाम 'मनोहारी' था। इस गाँव में सूरज की पहली किरणें पहाड़ों की चोटियों को छूती थीं और रात में चाँदनी पूरी वादी को अपनी गोद में ले लेती थी। इसी गाँव में किरण नाम की एक लड़की रहती थी। किरण जितनी सुंदर थी, उसका मन उतना ही पवित्र था। उसकी हँसी किसी चिड़िया के मधुर गीत जैसी थी और उसकी आँखें हिमालय की बर्फीली चोटियों जैसी शांत।किरण का बचपन से ही एक दोस्त था, आदित्य। आदित्य बहुत ही मेहनती और सीधा-साधा लड़का था। उसके पिता एक छोटे किसान थे