अदाकारा - 3

  • 72

                          अदाकारा  3*       इंस्पेक्टर बृजेशने अजनबी पर और ज़ोर डालना बंद किया और कहा।"ठीक है भाई। अब बताओ तुम्हारे पास क्या जानकारी है?""फ़िल्म अभिनेत्री शर्मिला...."अजनबी के मुँह से अपनी पसंदीदा अभिनेत्री का नाम सुनकर बृजेश चौंक गया और बीच में ही उसकी बात काट कर चिंतित स्वर में बोला।"क्या…क्या?शर्मिला को क्या हुआ?""शर्मिला को कुछ नहीं हुआ है।""तो।फिर तुमने फ़ोन क्यों किया।"बृजेश गुस्से से गुर्राया।अब अजनबी भी असमंजस में पड़ गया।"साहब। मुझे पूरी बात तो कहने दीजिए।""हाँ,तो जल्दी बोलो,मुझे घर जाने में देर हो रही है।""अभिनेत्री शर्मिला पंद्रह मिनट पहले