लास्ट मर्डर - भाग 10 (अंतिम भाग)

  • 279
  • 90

पहला साया बोनट पर बैठे दूसरे साया से बोला— "अरे उस्ताद आने में बहुत समय हो गया।"साली पुलिस की नौकरी ऐसी हैं  ऊपर से हमारे सर श्रीकांत ने ओर दुखी कर रखा है।" हर कई मुझे साथ लेकर घूमता हैं वो तो उसको बस नही चलता। वरना साला टॉयलेट करने जाए, तो मुझे वहा भी अपने साथ ले जाए । पहला साया कोई ओर नहीं बल्कि रामसिंह था।दूसरा साया राम सिंह से हाथ मिलते हुए बोला— "अगर तुम मेरा साथ नहीं देते तो मेरे लिए यह सब करना मुमकिन नहीं था । राम सिंह हंसा, नहीं उस्ताद पैसा आदमी से सब करा