अपने बॉयफ्रेंड प्रतिक को लगातार कॉल करके भी कोई रेस्पॉन्स ना मिलने पर 22 साल की नैना उससे मिलने उसके बॉयफ्रेंड के फार्म हाउस पर चली गयी। नैना के पास फार्म हाउस की एक्स्ट्रा चाबी उसे प्रतिक ने ही दिया था, तो नैना ने उस चाबी से फार्म हाउस का दरवाज़ा खोला और सीधा प्रतिक के रूम के तरफ बढ़ने लगी और खुदसे कहने लगी।नैना: अजीब है, बहार उसका कार खड़ी है रूम का लाइट जल रहा है, मतलब इधर ही है प्रतिक तो फिर मेरे कोल्स का जवाब क्यू नही दे रहा।रूम का दरवाज़ा खुला था तो वह रूम