आख़िरी अलविदा

  • 561
  • 153

एक प्यार जो कभी नही मरता...... ‍" कुछ रिश्ते पहली नजर में जुडते है और आखिरी अलविदा तक टूटते नही..."साल 2012 क्लास 9 वी गर्मियों का पहला दिन..... नई यूनिफॉर्म नई क्लास और वही पुराना ड्रेस आरव जो एक सीधा-सादा लडका था आज अपने स्कूल 9-B में दाखिल हुआ। क्लास के लास्ट बेंच पर जा के बैठ गया तभी जोडो से बारिश होने लगी सारे बच्चे क्लास में ही बैठे थे तभी क्लास कि एक नई लडकी आती है जो खिडकी के पास बैठी थी बाल खुले हुए नंजरे नीचे और हाथ में कॉपी।क्लास टीचार बोली-बच्चो ये नई स्टूडेंट है