अब तक अपने पढ़ा ......वहीं दूसरी तरफ ,एक मर्सिडीज जो रात के सन्नाटे को चीरते हुए काफी तेज रफ्तार में चली जा रही थी । पीछे लगभग 15 से 20 गाड़ियां और भी थी। सब एक ही दिशा में जैसे कोई तूफान आने वाला हो । कुछ ही देर मै गाड़ी एक बड़े से पैलेस के सामने आकर रूकती है । दरवाज़ा खुलता है ।एक लड़की जो मैरून कलार का लहंगा पहने , हाथों में खनकती चूड़ियां । आंखों मैं आग ओर दिल मै तूफान । वो बिना एक पल गवाए तेज कदमों से आगे की ओर बढ़ती है ।अब