MUZE जब तू मेरी कहानी बन गई - 15

  • 1.7k
  • 687

Chapter 15: नया सफर, नई मुश्किलें   शादी की थकावट अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थी कि दोनों को एक छोटी सी ब्रेक की ज़रूरत महसूस हुई। आरव ने बिना बताये एक हनीमून ट्रिप प्लान कर ली — डेस्टिनेशन: मनाली। बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ, लकड़ी की कॉटेज और गरम चाय के साथ सर्द हवाओं की सरसराहट। जब फ्लाइट में बैठते हुए काव्या को डेस्टिनेशन का पता चला, उसने हैरानी से पूछा, “मनाली? यू सीरियस? मुझसे ठंड में नहाया नहीं जाता और तू बर्फ में घुमा रहा है?” आरव ने हँसते हुए कहा, “बर्फ में नहीं घुमा रहा, बर्फ में