राधे ..... प्रेम की अंगुठी दास्तां - 10

  • 96

खाने के बाद सब लोग ड्राइंग रूम में बैठे थे, पापा ने राधा को अपने पास बैठाया और बड़े प्यार से कहा __बेटा वह लोग बहुत अच्छे हैं हम मिले हैं उनसे लड़का भी अच्छा है। नौकरी करता है घर से भी सब संपन्न है और उनकी कोई डिमांड भी नहीं है उन्हें तो बस एक पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए । सब कुछ बहुत अच्छा है बेटा और वो लोग कल अपने घर आ रहे हैं। तुमसे मिलने ,एक बार तुम भी मिल लो अगर तुम्हें पसंद नहीं आए तो बेझिझक मना कर देना। कोई तुमसे जबरदस्ती नहीं करेगा।अब इतनी बात