तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 10“अब अगला कदम क्या है?”---“कभी-कभी प्यार मंज़िल तक पहुंच जाता है,पर रास्ते में पड़ने वाले पड़ाव...दिल की धड़कनों से ज़्यादा सोच की कसौटी पर परखे जाते हैं।”आरव और संजना ने जिस तरह एक-दूसरे को अपनाया,उसके लिए हिम्मत भी चाहिए थी और भरोसा भी।पर अब बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं रही —अब सवाल था भविष्य का,परिवार का,और ज़िम्मेदारी का।--- सीन: कॉलेज कैंटीन – सुबह 9:30कॉफी के कप बीच में थे, पर दोनों के मन में बातें बहुत ज़्यादा थीं।"आरव…""हम आगे क्या करने वाले हैं?"आरव ने थोड़ा मुस्कराते हुए जवाब दिया —"तुम्हें क्या लगता है?""मुझे लगता