तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 9“जब अपने ही सवाल करने लगें…”---"रिश्ते जब दिल से निकलकर समाज की नज़रों में आते हैं,तो उन्हें सिर्फ निभाना नहीं, बल्कि साबित भी करना पड़ता है..."--- सीन: कॉलेज मैगज़ीन का पब्लिकेशन – सुबह 9:00 बजेकॉलेज के हर कोने में बस एक ही तस्वीर छपी हुई थी —आरव और संजना की।कॉलेज मैगज़ीन के कवर पर उनका इंटरव्यू और फोटो दोनों मौजूद थे।टाइटल था:> "हमने मोहब्बत को इज़्ज़त से जिया है — नज़रों से नहीं छिपाया"कुछ लोगों ने तारीफ़ की, कुछ ने तालियाँ बजाईं…लेकिन कुछ चेहरों पर अब भी सवाल थे।--- सीन: संजना का फ़ोन –