तेरे मेरे दरमियाँ - 8

  • 216
  • 78

तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 8“जब रिश्ते सबकी नज़रों में आ जाएँ…” इमोशंस, समाज का दबाव और मोहब्बत की असल परीक्षा…---“हमेशा साथ चलने का वादा करना आसान होता है,लेकिन जब रास्ते सबकी नज़रों से होकर गुज़रते हैं —तब मोहब्बत की असलियत सामने आती है।”संजना और आरव के बीच अब सब कुछ साफ़ था।एक-दूसरे को समझना, अपनाना… और साथ चलना।लेकिन अब इस रिश्ते को सिर्फ उनके दिल ही नहीं,कॉलेज, समाज, और परिवार की नज़रों से भी गुज़रना था।--- सीन: कॉलेज कैंपस – सोमवार सुबहकॉलेज में पिछले दिन हुए Youth Cultural Meet की बातें हर तरफ़ थीं।फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आरव