( __/)( • . •)( > होलाला प्यारे प्यारे सिरफिरे दोस्तों इस स्टोरी का चौकीदार आपका प्यारा बंकू ठीक हो गया। और अब मेरा भाई पंकु अपनी ड्यूटी पे वापस लौट गया तो अब से मैं ही रहूंगा चलो बहुत हुईं मैरी बक बक next ep पढ़ लो"ओए चिपकली,,,अपने को सब पता है समझी,,,10 साल की उम्र से सर्च करके रखी हु सारी जानकारी" सभी उसे हैरानी से बड़ी बड़ी आंखे कर देखते हैं। अब आगे,,,मस्तानी एक गमले के फुल को बाहर निकाल कर "आखें अंदर रखो अभी और भी जगह देखनी है" सभी हड़बड़ाते हुए नॉर्मल हुए।"दस साल की