भाग 14: प्यार की कीमत और एक नई शुरुआत️ हवेली में टूटा सन्नाटाहवेली अब एक खाली खोल जैसी लग रही थी। समय के चौराहे पर हुई लड़ाई और Adrian का बलिदान Lia के दिल में एक गहरी चोट छोड़ गया था। वो अपने कमरे में खड़ी थी, उसकी हथेलियाँ अब भी हल्की सुनहरी चमक से भरी थीं, लेकिन उसका दिल खाली था। Seraphina की आखिरी बातें उसके दिमाग में गूंज रही थीं — “अगर तुमने अपनी शक्ति छोड़ी, तो Adrian लौट आएगा… लेकिन तुम फिर से एक साधारण इंसान बन जाओगी।”Lia ने खिड़की से बाहर देखा। जंगल की ठंडी