भूल-111 भारत रत्न : सुपात्रों को नजरअंदाज करना सरदार पटेल को सन् 1991 में और डॉ. आंबेडकर को 1990 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया! ऐसा भी इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि केंद्र में वर्ष 1989 के बाद से ही गैर-वंशवादी सरकारें थीं—वी.पी. सिंह, फिर चंद्रशेखर और उनके बाद पी.वी. नरसिम्हा राव की।आउटलुक-सीएनएन-आईबीएन-हिस्टरी18 चैनल-बी.बी.सी. के जनमत सर्वेक्षण में डॉ. बी.आर. आंबेडकर को ‘गांधी के बाद सबसे महान् भारतीय’ घोषित किया गया था, जिसके परिणाम 15 अगस्त, 2012 को घोषित किए गए थे। इसके बावजूद उन्हें सन् 1990 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। इस जनमत सर्वेक्षण में 19,91,735 वोट के