आशिक जिन्न और गरीब लड़की की रहस्यमयी कहानी

एक छोटे से गाँव में, जहाँ गरीबी और संघर्ष हर घर का हिस्सा थे, वहीं एक गरीब लड़की, जिसका नाम रूखसार था, अपनी बीमार माँ के साथ रहती थी। उसकी उम्र बीस साल थी, परंतु गरीबी और तकलीफों ने उसे समय से पहले ही बूढ़ा कर दिया था। उसकी माँ गंभीर रूप से बीमार थी और उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे। गाँव के लोग उसे मदद का भरोसा दिलाते, परंतु मदद कभी नहीं आती। रूखसार के पास एक पुरानी लकड़ी की संदूक थी, जो उसकी माँ की शादी के समय मिली थी। माँ ने उसे बताया था कि