एनाबेल डॉल, जिसे आज भी दुनिया की सबसे खतरनाक और भूतिया वस्तुओं में गिना जाता है, असल में सिर्फ एक गुड़िया नहीं थी। वह एक माध्यम थी, एक ऐसा दरवाज़ा, जिससे एक शैतानी आत्मा (Demonic Entity) इस दुनिया में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।लेकिन सवाल उठता है... यह आत्मा कौन थी? कोई भूत उसमें था, और अगर था, तो उसने इंसानी शरीर में आने की कोशिश क्यों की?जब डोना और एंजी ने एनाबेल डॉल में अजीब घटनाएं देखीं, तो एक मीडियम (तांत्रिक माध्यम) ने उनसे कहा था कि इसमें "एनाबेल नाम की एक मासूम बच्ची की आत्मा है,