नींद की राह चलती मौत

  • 216

! पेश है एक थ्रिलर हिंदी कहानी, शीर्षक "नींद की राह चलती मौत", जो एक सुंदर पर रहस्यमयी लड़की पर आधारित है, जो नींद में चलती है और रात में लड़कों की जान ले लेती है…---नींद की राह चलती मौत लेखक: विजय शर्मा ऐरीअध्याय 1: रहस्यमयी गांव की लड़कीउत्तराखंड के एक छोटे से पहाड़ी गांव "घनस्याली" में हर कोई एक नाम से डरता था — "माया"।वो बेहद खूबसूरत थी — दूध सी गोरी रंगत, लहराते बाल, और बोलती आँखें। लेकिन रात में वो बदल जाती थी।लोग कहते थे — "माया सोती नहीं... माया तो रात में चलती है... और जो