खोए हुए साम्राज्य का रहस्य - भाग 3

  • 1.5k
  • 495

अध्याय - 3: खोया हुआ नक्शा और अचानक हमलाDraxon और Kevin धीरे-धीरे Old Kaifon के पुराने घर के उस कमरे में दाख़िल हुए, जिसकी दीवारें खुद किसी राज़ को चुपचाप छुपाए बैठी थीं।कमरा एक गहरी अंधेरे में डूबा था — इतनी कि साँसें भी घुटती हुई महसूस हो रही थीं। Kevin ने थरथराते हाथों से मशाल निकाली और उसे सुलगाया। धीमी लौ की टिमटिमाहट से सन्नाटा काँप उठा, और दीवारों पर नाचती परछाइयाँ किसी बीते हादसे की याद दिलाने लगीं।जैसे ही कमरा रोशन हुआ, Draxon और Kevin एक पल को सन्न रह गए — जैसे उनकी आँखों ने किसी साजिश का