"वो जो मेरा था..." Episode 8 – जब आरव ने काव्या के लिए पहली बार लिखा...---कभी-कभी किसी और की कहानी लिखते-लिखते, हम अपनी कहानी भी लिखना शुरू कर देते हैं।काव्या के लिए अब रिया सिर्फ एक कहानी नहीं थी, वो उसके अपने अंदर की एक आवाज़ बन चुकी थी।पर आज… कहानी का रुख बदलने वाला था।---️ सुबह – ब्लू बेल पब्लिकेशन, एक नई शुरुआतऑफिस में आज एक अजीब सी हलचल थी।“वो जो मेरा था…” के प्री-लॉन्च इवेंट की तैयारी जोरों पर थी।काव्या और आरव दोनों ने इस प्रोजेक्ट के हर पन्ने को दिल से जिया था।लेकिन आज, काव्या के लिए