तेरे बिना अधूरी सी ज़िंदगी - 4

  • 399
  • 126

Chapter 11: धमाके के बाद की ख़ामोशीMr. Singh की मौत ने शहर को हिला कर रख दिया था।बिज़नेस जगत, राजनीति, मीडिया — हर जगह यही चर्चा थी:> “Singh को किसने मारा?”“क्यों मारा?”“और Siya अब क्या करेगी?”---️ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई…“यह कोई आम ब्लास्ट नहीं था,” पुलिस ने बयान दिया।“यह एक प्लान्ड असैसिनेशन है — जिसे अंदर से किसी ने निर्देशित किया है।”Aarav चुपचाप हर खबर देख रहा था।लेकिन Siya अब Aarav से दूर हो चुकी थी। वह सदमे में थी — Singh की शायरी, उसकी निगाहें, और आख़िरी शब्द उसे चैन से सोने नहीं दे रहे थे।--- शक की सुई Aarav