शायरो की दुनिया में आप सबकातले,,, उफ़ सॉरी तहे दिल से स्वागत है।तो आपका पहला सवाल यही होगा कि शायरों की दुनिया नाम क्यू रखा है?तो लांग लपेट किए बिना बता दू की मेरे द्वारा रचित शायरी के साथ अन्य शायर की भी शायरी होगी जिनके साथ मैने कुछ मजेदार शायराना रंग जमाया है।इसलिए मैने शायरों की दुनिया नाम से नवाजा है।तो पढ़िए और शायरों की दुनिया खो जाइए। मिसरो की बौछार किरन अग्रवाल प्रतापगढ़ यूपी__मिसरों की बौछार से ना मारो कभी, देखते ही खुद ब खुद ही डर जायेगा।ये वो जख्म है यारों रिसता है नज़र नहीं आयेगा, दो चार