साइकिल वाला प्यार - एक आखिरी नज़र - 2

  • 117

Episode 2 एक Signal, एक Cycle, और एक Aakhri Nazar…वही थी मेरी कहानी की turning point…हर दिन मैं अपनी पुरानी साइकिल से कॉलेज जाता,पर उस शाम का Signal…उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।”हर शाम की तरह मैं अपनी साइकिल पर कॉलेज से घर की ओर लौट रहा था।सड़क की धूल, हवा में मिट्टी-घुली खुशबू, और कानों में बस मेरे ही विचार।दिनभर उसकी मुस्कान की यादें दिल को हल्का कर देती थीं, पर उस शाम… सब कुछ बदल गया।जब मैं Signal पर रुका, बगल में एक चमचमाती कार आकर रुकी।कार की शीशे नीचे हुए और मैंने देखा — वो थी…वही लड़की, जिसे