Rebirth in Novel Villanes - 5

(158)
  • 2.9k
  • 975

अगला एपिसोड: दरवाजों के उस पार"एरिना कहानी के असली लेखक से मिलेगीउसे पता चलेगा, The Burning Rose” कभी पूरी ही नहीं थी!और... क्या केलन फिर से उसका इंतजार करेगा? Ep पाँच अज्ञात की ओर यात्राएरिना उस रहस्यमयी दरवाजे के पार चली गई थी — जो महल की पुरानी दीवार में खुला था। उसके पैर अंधेरे में बढ रहे थे, लेकिन दिल में अब उजाला था। वो जानती थी — अब तक जो कहानी उसने जानी, वो अधूरी थी। इस बार, कलम उसके हाथ में थी। दरवाजे के उस पार एक लंबा गलियारा था, दीवारों पर पुरानी तसवीरें — उन किरदारों