एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 15

रिद्धान गुस्से में पूरी टीम को अपने केबिन में बुलवाता है। उसकी आंखों में गुस्सा नहीं — बेचैनी है, और दिल में बेमिसाल डर।“जब मैंने कहा था कि सिर्फ ड्रोन व्यू लिया जाएगा, तो ये लोग वहाँ ज़मीन पर क्या कर रहे थे? किसने भेजा इन्हें? और प्राकृति वहाँ कैसे पहुंची? उसने अभी तक फील्ड रिपोर्टिंग भी नहीं की थी!”कमरे में सन्नाटा छा जाता है।कोने में खड़ी वंशिका सिर्फ हल्की सी मुस्कुरा रही होती है। जैसे सब पहले से तय था।आरव धीरे से उसके पास आता है।"ये सब तुमने तो...?"वंशिका उसकी तरफ देखती है, मुस्कुराती है और बस धीरे से