नेहरू फाइल्स - भूल-78

  • 213
  • 84

भूल-78 जीवन में एक ही बार सामने आने वाले मौके को गँवा देना स्वतंत्रता के समय भारत के पक्ष में प्रमुख सुअवसर मजबूत आधार और परिसंपत्तियाँ स्वतंत्रता के समय चीन और ताइवान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर इत्यादि जैसे अन्य पूर्वी एशियाई देशों के मुकाबले भारत सड़क, रेलवे और उद्योगों के बुनियादी ढाँचे, प्रशासनिक एवं अपराधिक न्याय प्रणाली के बुनियादी ढाँचे के मामले में कहीं बेहतर स्थिति में था और साथ ही भारत के पास उद्यमियों, उद्योगपतियों और व्यापारियों का एक बड़ा स्वदेशी समूह भी मौजूद था। सिर्फ इतना ही नहीं, भारत के पास एक अनुकूल भुगतान संतुलन भी था। ब्रिटेन के पास हमारे कई मिलियन