कैमरे वाला अजनबी - 5

  • 186
  • 1

पिछले अध्याय में:चर्च में छिपी गुप्त लैब का रहस्य खुला अनन्या को पता चला कि वह भी D.E.V.I.L प्रोजेक्ट का हिस्सा है आर्यन अब इंसान और प्रोग्राम के बीच झूलता हुआ एक अस्तित्व बन चुका है ️‍️दोनों को मिलकर सिस्टम को हमेशा के लिए बंद करना है... या पूरी दुनिया को एक ‘वर्चुअल झूठ’ में बदल जाने देना है ️--- शुरुआत – “समय खत्म हो रहा है…”टर्मिनल पर लिखा था —> “Final Sequence Initiated… 01:59:58 remaining.” ⏳हर सेकंड अब दुनिया की आखिरी सांसों जैसा लग रहा था।आर्यन ने स्क्रीन की ओर देखा —> “अगर हम इसे नहीं रोकते… तो चेतनाएं