Chapter 14: शादी के रंग, रिश्तों के संग मुंबई की बारिशें इस बार कुछ ज़्यादा ही दिलकश लग रही थीं। हर गली, हर मोड़, जैसे किसी पुराने रोमांटिक गाने की शूटिंग लोकेशन बन गई हो। और क्यों न हो? आरव और काव्या की शादी की तैयारियाँ जो ज़ोरों पर थीं। मीडिया में हर जगह बस एक ही बात थी — “स्टार काव्या और राइटर आरव की प्रेम कहानी अब बंधने जा रही है सात फेरों में!” लेकिन ज़िंदगी सिर्फ फिल्म नहीं होती। असल कहानी तब शुरू होती है जब दो लोग प्यार में नहीं, रिश्तों में बंधते हैं। तैयारियों