इश्क़ ए बाली (इंडोनेशिया)

  • 117

यात्रा डायरी...और हम लखनऊ से बैंकाक होते हुए आज दिन में पहुंच गए हैं बाली , इंडोनेशिया के खूबसूरत द्वीपों के समूह में ....उसी शाम हमलोग बाली का उल्लूवाटू प्राचीनतम मंदिर देखने गए जो बहुत ऊंचाई पर पहाड़ पर स्थित है। नीचे हाहाकार करता समुद्र ऊपर घना जंगल और उसी पर स्थित मंदिर अवशेष। यहां मंदिरों की मूर्तियां अवसर विशेष पर ही निकली जाती हैं।उसके बाद शाम 7 बजे से 9 बजे तक उसी परिसर में खुले मंच पर आदिवासियों का लोक नृत्य कीकक डांस देखा गया जिसमें लगभग पचास कलाकारों द्वारा रामायण के प्रसंग प्रस्तुत किए गए। रोचक और