इस प्यार को क्या नाम दु - 1

  • 276
  • 69

Title: Is Pyaar Ko Kya Naam DuEpisode 01 – पहली नजर वाला अहसासWritten by Ram Babuकहानी की शुरुआत होती है रायपुर शहर के एक प्रसिद्ध कॉलेज से, जहाँ नई सेमेस्टर की शुरुआत हो चुकी है। कॉलेज के गलियारों में हलचल है—नए स्टूडेंट्स, नए चेहरे और नए किस्से बनने की शुरुआत।अनु, एक सीधी-साधी, लेकिन बेहद समझदार और सुंदर लड़की, पहली बार इस कॉलेज में कदम रखती है। उसके चेहरे पर नए सफर की चमक और एक अजीब सा डर भी होता है। वह अपने गांव से पढ़ाई के लिए शहर आई है। अनु पढ़ाई में तेज है लेकिन उसे शहर के