1. जन्म और बचपन – सपनों की पहली उड़ानजन्म: 15 अक्टूबर 1931, रामेश्वरम (तमिलनाडु)एक साधारण मुस्लिम परिवार। पिता नाव चलाते थे, मां गृहिणी थीं।घर में आर्थिक तंगी, लेकिन दिल में बड़ा सपना।बचपन में अख़बार बाँटते थे, ताकि पढ़ाई का खर्च उठा सकें।> ️ कलाम (मन में):"मैं जानता हूं कि मेरा सफर मुश्किल होगा, लेकिन मैं आसमान से दोस्ती करना चाहता हूं।"मोशन: गरीबी के बावजूद जज़्बा। आत्मसम्मान। आत्मनिर्भरता।--- 2. शिक्षा – किताबों के पन्नों में छिपा भविष्यस्कूल: Schwartz Higher Secondary Schoolकॉलेज: सेंट जोसेफ कॉलेज, फिर MIT (Madras Institute of Technology)MIT में पढ़ाई के दौरान आर्थिक समस्या आई, लेकिन बहन ने