Chapter 2: Draxon की बेचैनी और एक अनसुलझा रहस्य रात का अंधेरा जैसे Draxon की बेचैनी को और बढ़ा रहा था। चाँद की हल्की रोशनी झुकी हुई दीवारों से छनकर आ रही थी, लेकिन Draxon का मन अंधेरे में खो चुका था। Old Kaifon के आखिरी शब्द जैसे उसके दिमाग में गूंज रहे थे—"ShadowRix... आखिरी वारिस... वह तलवार..."हर शब्द उसके दिमाग में एक नई हलचल पैदा कर रहा था, जैसे रहस्य का धुंआ उसमें समा गया हो।Draxon का मन बार-बार उसी सवाल पर अटका हुआ था— "क्या Old Kaifon सच कह रहे थे ….क्या मैं सच में उस रहस्यमयी ताकत का वारिस