“प्यार में धोखा खाने के बाद बना अमीर” का Part 2 है — जहां अब राहुल की ज़िंदगी में नई ऊंचाइयां भी हैं और नए इम्तिहान भी।---: “सपनों का शहर, अकेलेपन की सज़ा”मुंबई की रफ्तार में राहुल का नाम अब धीरे-धीरे गूंजने लगा था।महंगे ऑफिस, चमचमाती कार, और उसके काम की तारीफ देश-विदेश तक पहुंच रही थी।लेकिन...शाम को जब वो अपने पेंटहाउस में अकेले बैठता, तो शोर के बीच भी एक खामोशी उसके कानों में चीखती थी।उसने सब कुछ पा लिया था...बस वो "कोई" नहीं था, जो उसे बिना मतलब चाह सके।---: “फिर एक बार... प्यार?”एक बिज़नेस सेमिनार में उसकी