दानव द रिस्की लव - 91

  • 246

विवेक की सुरक्षा किसने की.....अब आगे.............विवेक उससे बचने के लिए भागने की बजाय उस खंजर को उसकी तरफ करते हुए कहता है....." मैं तुझसे नहीं डरता रूद्राक्ष शक्ति मेरे पास नहीं है तो क्या हुआ,,, हिम्मत तो है जो हर किसी के पास नहीं होती...." तक्ष उसकी बात सुनकर हंसते हुए कहता है...." इस हिम्मत से कुछ नहीं होगा.... मुझे खत्म करने के लिए तुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी....बरसों की विद्या के आगे तेरा ये खंजर मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता...."विवेक खंजर को देखते हुए कहता है...." ये कोई साधारण खंजर नहीं है एक बार तो तू इसकी पाॅवर झेल चुका