( __/)( • ∆ •)( √ राम राम सा हम है बंकुआ के बड़के भईया पंकुआ हमरे बंकुआ का बुखार जकड़ लिया है तो आज हम ई स्तोरी के चोकीदार हैं का समझे बचुआ पड़ाकू रिदर्स चलो पढ़ो आगे,,,"सामने देख" धनेशी के कहने पर जैसे ही वो सामने देखी ज्यादा ध्यान न देकर बेपरवाही में बोली "हा भुत बंगला है तो क्या हुआ,,,? (फिर अचानक अपने बातो पर गौर कर)भूत बंगलाआ,,,हे भगवान हम यहां कैसे आ गए हम तो ट्रिप पर जा रहें थे ना फिर यहां कैसे आ गए और,,,और मुझे पता भी नहीं चला ???" अब आगे,,,,"अपनी